Site icon CMGTIMES

नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली,दस हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार

news

सांकेतिक फोटो

चोलापुर,वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के  दानगंज पुलिस चौकी से आधा किलोमीटर दूर सोमवार की रात शादी से लौट रहे दो युवकों दिनेश यादव (32) और पारस यादव (35) को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली पैर में लगी। बदमाश घायलों के पास से 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिये। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार चोलापुर थानाक्षेत्र के दाउदपुर निवासी दिनेश यादव ने बताया कि वो और पारस यादव चंदवक से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। महमूदपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे दानगंज-जौनपुर बार्डर पर स्थित एक ढाबे पर हमने चाय पी और वापस घर की तरफ निकले। रात करीब एक बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर हमें रोक लिया।

बदमाश उनके पास पहुंचे और गालियां देने लगे। उसमें एक ने हमें असलहा सटा दिया और हमारे पास रखे दस हजार रुपए ले लिया और मोबाइल भी छीन लिया पारस ने अपना मोबाइल देने में आनाकानी की तो बदमाशों से हाथापाई और उठा पटक होने लगी इस दौरान एक बदमाश ने दोनों को लक्ष्य कर गोली चला दी जो दोनों के पैर में लगी।

गोली दिनेश के पैर में घुटने के नीचे और पारस के जांघ में लगी है गोली लगने के बाद दोनों युवक लहुलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश फरार  हो गए। गोली की आवाज से आसपास के लोग जुट गए और दोनों युवकों के परिजनों को सूचित किया कुछ समय बाद चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

Exit mobile version