UP Live

34वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का होगा प्रयास- विधायक

दुद्धी– टाऊन क्लब दुद्धी के मैदान पर रविवार को 34वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ । समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि यहां खेल के प्रति लोगों में अच्छी रुझान देखने को मिलती है। इस क्षेत्र के खेल व खिलाड़ियों में प्रोत्साहन के लिए पूरा योगदान देकर, होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा । उन्होंने कहा कि विगत 34 वर्षों से भव्य अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इसके लिए आयोजन कमेटी बधाई का पात्र है।

उन्होंने जिलाधिकारी एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच खेले गये उद्घाटन मैच में दोनों टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों को बधाई दी।प्रशासन एकादश की ओर से खेल रहे अपर जिलाधिकारी के खेल की प्रशंसा की और कहा कि इस उम्र में इतना बढ़िया प्रदर्शन अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि यह खेल कुम्भ की नगरी है।यहां के लोगों का खेल से अगाध प्रेम रहा है। वर्षभर में खेल के कई आयोजन होते हैं।जिनमें नगर पंचायत बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती है।उन्होंने आयोजक मंडल एवं खिलाड़ियों का आभार जताते हुए,हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यहां मीडिया एकादश के साथ क्रिकेट खेलना एक सुखद अनुभूति है।जो यहां के खेल प्रेम को दर्शाता है।

एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि हमारी टीम ने जीत भले ही दर्ज की हो,लेकिन मीडिया की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।अपेक्षा से अधिक रन बनाए।टूर्नामेंट में हमारा पूरा सहयोग अयोजन को रहेगा।संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील जायसवाल एवं शमीम अंसारी ने किया एवं आभार आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी ने जताया।इसके पूर्व दुल्हन की तरह सजी क्रिकेट मैदान पर बैंड बाजे के बीच मुख्य विधायक हरीराम चेरो समेत सभी अतिथियों का पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया।इसके बाद मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों संग फिता काटकर एवं बल्ला खेलकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुभारंभ किया।इस दौरान अतिथियों ने खुले आसमान में कबूतर उड़ाकर, शांति एवं एकता का संदेश भी दिया।इस दौरान डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि, सचिव जबी खान,मोनू सिंह, गौरव सोनी ,इरफान खिलाड़ी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। टीसीडी मैनेजर रजनीश कुमार, कप्तान रजत राज, अंकुर बच्चन, टाउन क्लब बी के कप्तान रिज्वानुद्दीन लड्डन, धर्मेंद्र उर्फ धरमू, नागेंद्र, ऐनुल, पीयूष, निशु, सृजन आदि खिलाड़ीयों समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का सफल संचालन मु.शमीम अंसारी पत्रकार ने किया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: