UP Live

घरेलू कलह से आजिज विवाहिता ने जहर खाकर दी जान

दुद्धी, सोनभद्र– कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में एक विवाहिता ने घरेलू विवाद से आजिज होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार आशा 25 वर्ष पत्नी आनन्द कुशवाहा का मंगलवार की रात किसी बात को लेकर घरेलू अनबन हो गया।जिसके बाद आवेश में आकर घर मे पड़ी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।जबतक परिजनों को कुछ जानकारी होती वह अचेत हो गयी।परिजनों ने आनन फानन में उसे दुद्धी सीएचसी में लाकर भर्ती कराया।उसकी हालत गंभीर होता देख, चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिजन तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।उसके पीछे दो छोटे बच्चे हैं।बताया जाता है कि कुछ वर्षों पूर्व मृतका के दादा ससुर शोभनाथ की भी घरेलू कलह में कीटनाशक का सेवन करने से मौत हो चुकी है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button