International

मारियुपोल पूरी तरह से नष्ट हो गया: यूक्रेन

मारियूपोल को बचाने हमें मशीनगन की नहीं, बड़े हथियारों की जरुरत : जेलेंस्की

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूस की सेना ने मारियुपोल शहर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “जब मारियुपोल की घेराबंदी बमबारी की जा रही, लोग जीवन के लड़ रहे हैं। शहर में मानवीय स्थिति भयावह है। रूस के सशस्त्र बल शहर को मिट्टी में मिला रहे हैं।”इससे पहले राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मारियुपोल को रूस की सेना ने पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार श्री जेलेंस्की ने रूस के चार प्रमुख पत्रकारों को 90 मिनट तक जूम साक्षात्कार दिया।द गार्जियन ने राष्ट्रपति के कार्यालय के बयान का हवाले से कहा कि लोग नागरिक परिवहन का उपयोग करके मानवीय गलियारों के माध्यम से शहर छोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि रूस ने ‘कब्जे वाले क्षेत्रों में मारियुपोल निवासियों को जबरन हटा रहा है।श्री जेलेंस्की ने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार, 2,000 से अधिक बच्चों को निर्वासित किया गया। उन्होंने कहा वास्तविकता यह है कि रूसी सेना ने मारियुपोल सभी प्रवेश और निकास अवरुद्ध कर दिया है।रूसी सैनिक मानवीय काफिले पर गोलाबारी कर रहे हैं और ड्राइवरों को मार रहे हैं।

मारियूपोल को बचाने हमें मशीनगन की नहीं, बड़े हथियारों की जरुरत : जेलेंस्की

रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को पहला हमला किया था। इसके बाद से यह जंग खतरनाक होती जा रही है। जंग के 32 दिन बीत जाने के बाद भी रूस, यूक्रेन में भारी तबाही मचा रहा है। रविवार को उसने यूक्रेन के मारियूपोल और लवील पर मिसाइल अटैक किया। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का बयान सामने आया है। उन्होंने यूरोपीय देशों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम मशीनगन और शॉटगन से रूसी मिसाइलों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। हमें बड़े हथियार चाहिए, हम हथियारों का इंतजार करते-करते थक गए हैं।

मारियूपोल को बचा पाना संभव नहीं

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, अब मारियूपोल को बचा पाना संभव नहीं है। दरअसल, रूस ने यहां पर मिसाइलों से जबरदस्त हमला बोल दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि हमें रूस को रोकने के लिए टैंक और प्लेन चाहिए। पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूड के साथ हुई एक वर्चुअल मीटिंग में जेलेंस्की ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि, वो निराश हैं कि यूक्रेन को पोलिश मिग-29 जेट नहीं मिला है।

जेलेंस्की बातचीत को तैयार

इन हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर से बातचीत की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि, अब बातचीत का समय आ गया है, जिससे इस तबाही को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि, रूस अपनी गलतियों को सुधारे नहीं तो इसका अंजाम पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।

रूस ने दिए थे हमले करने के संकेत

युद्ध के बीच रूस की ओर से शनिवार को संकेत दिए गए थे, कि वह जंग को लेकर अपनी रणनीति को बदल रहा है। रूसी सैन्य अधिकारी ने कहा था कि, हमने यूक्रेन में युद्ध के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब हम दूसरे चरण की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य डोनाबास पर पूर्ण नियंत्रण है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई कहा है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: