Site icon CMGTIMES

शादी की सालगिरह पर मान्यता दत्त ने शेयर किया मजेदार वीडियो

संजय दत्त और मान्यता दत्त फिल्म जगत के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। आज दोनों की शादी की 13वीं सालगिरह है। इस मौके पर मान्यता दत्त ने एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में संजय दत्त पत्नी मान्यता के पैर दबाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मान्यता ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा-‘ मेरे सबसे बेस्ट दिन आपके साथ बिताए गए हैं। आप जिस तरह हो, उसके लिए आपको प्यार करती हूँ। हैप्पी ऐनिवर्सिरी।’

मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं।संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का कैंसर के चलते साल 1996 में निधन हो गया था। इसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की और दोनों ने 2008 में तलाक ले लिया। इसके बाद संजू बाबा ने मान्यता से शादी रचाई। मान्यता और संजय दत्त की शादी 2008 में गोवा हुई। शादी के 2 साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 को संजय दत्त और मान्यता दत्त जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के पैरेंट्स बने। संजय दत्त जल्द ही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’,और ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे।

Exit mobile version