State

भाजपा ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को भेजा कानूनी नोटिस

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में आरोपी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में सोमवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो भाजपा ने अपने अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव के जरिए अनुराग को कानूनी नोटिस भेजा है।भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा है कि एक सप्ताह के भीतर अनुराग टीवी चैनल पर छमा मांगे। उन्हाेंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कानूनी नोटिस में एक सप्ताह में मांफी न मांगी तो दीवानी में फ़ौजदारी का वाद दायर किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर अनुराग भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में बीते दिनों भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने भदौरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर टीवी डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी और ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुराग गायब चल रहे है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी है।

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश, पुलिस ने करीबियों पर बनायी नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में आरोपी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक अनुराग का कोई भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस सपा प्रवक्ता के करीबियों और रिश्तेदारों को रडार पर लिया है।डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक चैनल के डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु पर टिप्पणी की थी। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता ने हजतरगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थीं। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही सपा प्रवक्ता गायब हो गए।

डीसीपी ने बताया कि अनुराग भदौरिया के इंदिरानगर में घर पर भी पुलिस गयी तो परिवार के लोगों ने उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। वे घर पर भी नहीं मिले है। भदौरिया के संभावित ठिकानों पर दबिश डाली गई, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।उन्होंने बताया कि सपा प्रवक्ता की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। साथ ही उनके रिश्तेदार, करीबियों को रडार पर लिया गया है। जल्द ही अनुराग पुलिस की गिरफ्त में होंगे। (हि.स.)।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: