Site icon CMGTIMES

नीतीश को विषैला या नशीला पदार्थ खिलाया जा रहा है : मांझी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में जिस तरह के ‘असंतुलित’ बयान दिए हैं उससे यह लगता है कि उन्हें साजिश के तहत विषैला या नशीला पदार्थ खिलाया जा रहा है ।

श्री मांझी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि श्री नीतीश कुमार इन दिनों ऐसी ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिससे लगता है कि उनके खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है । पिछले दिनों बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के पिता स्व. महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि देने के बजाय उन्होंने श्री अशोक चौधरी पर ही फूल चढ़ा दिया । इसके बाद विधानसभा में कभी महिलाओं के खिलाफ अभद्र बातें कहते हैं तो कभी दलित पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान करते हैं। (वार्ता)

Exit mobile version