Breaking News

राधाष्टमी के दिन भव्य समारोह के साथ मनेगा महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज का आविर्भाव दिवस

महाराज के 27वें चातुर्मास महानुष्ठान के बीच शिष्य समुदाय द्वारा राधाष्टमी को होगा भव्य समारोह.देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुजन करेंगे गुरु के आविर्भाव दिवस पर पूजन.

गाजीपुर। आध्यात्मिक शक्तिपुंज के रूप में प्रकाशित और एक पवित्र तीर्थस्थल के रूप में स्थापित प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ में राधाष्टमी के अवसर पर 03 सितंबर शनिवार को 26वें पीठाधीपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस (जन्मोत्सव) श्रद्धालु भक्तों द्वारा पवित्र भाव से मनाया जायेगा। इस पावन पर्व पर वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया है।

बताते चलें कि प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ के 26वें पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा सिद्धपीठ पर अपना 27 वा चतुर्मास महानुष्ठान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रकांड वैदिक विद्वानों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग भव्य रुद्राभिषेक, उत्तर पूजन, महाआरती, कथा-प्रवचन का आयोजन चल रहा है,जिसका श्रवण व दर्शन कर श्रद्धालु जन अपने को धन्य कर रहे हैं। वैदिक मंत्रों के उच्चारण और हवन पूजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

इसी मध्य भाद्रपद शुक्ल अष्टमी (राधाष्टमी) तदनुसार 3 सितंबर शनिवार को सिद्धपीठ पर पीठाधीश्वर श्री यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस (प्राकट्य उत्सव) शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा ससमारोह मनाया जायेगा।उस अवसर पर संत-महात्माओं, हथियाराम कन्या पीजी कालेज की छात्राओं व श्रद्धालुओं द्वारा महाराजश्री का पूजन-वंदन कर उनके दीर्घायु की कामना की जाएगी।

इस कार्यक्रम में सहभागी बनने हेतु हल्द्वानी से महामंडलेश्वर परेश यति जी महाराज का पदार्पण हो चुका है। सिद्धपीठ के अनुसार पीठाधीश्वर के आविर्भाव दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गुरु पूजन, स्वस्तिवाचन व मंगलाचरण से होगा। इसके उपरान्त स्वामी भवानीनंदन यति द्वारा ब्रह्मलीन गुरु महाराज स्वामी बालकृष्ण यति के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर पूजन किया जायेगा। पूजन-प्रवचन के बाद समारोह का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: