जालंधर : पंजाब के जालंधर में होली के दिन रंग लगाने पर दो लोगों के बीच झगड़ा होने पर आरोपी ने बीचबचाव करने वाले व्यक्ति की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चाहल ने गुरुवार को बताया कि होली के अवसर पर बुधवार को जालंधर के ट्रांस्पोर्ट नगर में रेत बजरी का कारोबार करने वाले घनैया यादव पर अन्य कारोबारी राजू लंगड़ा ने रंग डाल दिया। जिसके बाद दोनों में मामूली बहस भी हुई।
उन्होंने बताया कि इसका बदला लेने के लिए राजू ने अपने दोस्तों सूरज और आकाश को बुला कर घनैया के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। घनैया को बचाने के लिए उसका भतीजा मनोज यादव आया तो हमलावरों ने उस पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।(वार्ता)