Site icon CMGTIMES

चुनाव आने तक, अकेली रह जाएंगी ममता बनर्जी : अमित शाह

मिदनापुर : पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा दूसरे पार्टी से लोगों को ले जाती है। मैं उन्हें कांग्रेस में अपने दिनों की याद दिलाना चाहता हूं। जब बंगाल के लोग राज्य की स्थिति को बदलने के लिए भाजपा के साथ आ रहे हैं, तो वह चिंतित क्यों है?
पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर और लोग भाजपा में आएंगे तथा चुनाव आने तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी पार्टी में अकेली रह जाएंगी। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, जिसकी वजह से वह जनता से कट गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों के साथ अगली सरकार बनाएगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीट हैं।

भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी, विभिन्न दलों के नौ अन्य विधायकों और टीएमसी के एक सांसद ने भाजपा का दामन थाम लिया। अमित शान ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में हमारे साथ एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आने तक ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में केवल अकेली बचेंगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित करने के प्रयास में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि आप जितनी अधिक हिंसा करेंगे, उतनी ही मजबूत इच्छाशक्ति के साथ भाजपा उभरेगी।
अमित शाह ने कहा कि `मैं बंगाल के युवाओं से पूछना चाहता हूं – आपका क्या दोष है? बंगाल में विकास क्यों नहीं हुआ? मैं बंगाल के किसानों से पूछना चाहता हूं – पीएम मोदी द्वारा भेजे जा रहे सालाना 6,000 रुपये आपको क्यों नहीं मिल रहे हैं?` उन्होंने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं।

टीएमसी जितनी हिंसा करेंगी, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से यह कहना चाहता हूं कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी। टीएमसी की राजनीतिक हिंसा और धमकाने का कोई फायदा नहीं होगा। भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला हुआ, हमारी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। उन्होंने दोहराया कि आप (टीएमसी) जितनी हिंसा करेंगे, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी। विधानसभा चुनावों से पहले बहुत से लोगों के प्रदेश में सत्ताधारी दल छोड़ने पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि चुनाव आने तक, ममता बनर्जी अपनी पार्टी में अकेली रह जाएंगी।

Exit mobile version