Site icon CMGTIMES

ममता बनर्जी सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गयीं।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आज बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं। इस दौरान धुंध के कारण उनके काफिले के सामने अचानक एक कार आ गयी जिससे उनके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। इस दौरान सुश्री बनर्जी को सिर में मामूली चोट लग गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा,“ सुश्री ममता बनर्जी को बुधवार को पूर्व बर्धमान जिले में एक बैठक से लौटते समय सिर में मामूली चोट लग गई।राजमार्ग पर खराब दृश्यता के कारण उनके काफिले की कार अचानक रुकने से उन्हें चोट लग गई।”सुश्री बनर्जी एक प्रशासनिक बैठक के लिए जिला मुख्यालय बर्धमान गई थीं।उनका हेलीकॉप्टर से लौटने का कार्यक्रम था, जो बूंदाबांदी और कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण उड़ान नहीं भर सका।इस बीच कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा ,“हमने अभी-अभी कार एक्सीडेंट में ममता बनर्जी को लगी चोट लगने के बारे में सुना।हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

” उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी।सुश्री बनर्जी को पिछले वर्ष जून में भी दुर्घटना में मामूली चोट आयी थी। वह पंचायत चुनाव को देखते हुए जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं। उस दौरान उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के पास खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया।इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और इस दौरान सुश्री बनर्जी को बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) में चोट लग गई थीं। (वार्ता)

Exit mobile version