State

पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के एडीजी किये गये निलंबित

भोपाल। पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुरुषोत्तम शर्मा पर राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। गृह विभाग की तरफ से वायरल वीडियो में पत्नी की पिटाई को लेकर स्पष्टीकरण असंतोषजनक रहने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा पर यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले, एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा को अपनी पत्नी की पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से फिलहाल छुट्टी दे दी गई थी। वायरल वीडियो के बार में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा स्वभाव अपमानजनक है तो उसे पहले शिकायत करनी चाहिए थी। यह पारिवारिक विवाद है, अपराध नहीं। मैं न तो हिंसक व्यक्ति हूं और न ही अपराधी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इससे गुजरना पड़ा। मेरी पत्नी मेरा पीछा करती है और घर में कैमरे लगा दिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी शादी को 32 साल हो चुके हैं, 2008 में उसने मेरे खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन बात यह है कि 2008 से वह मेरे घर में रह रही है, सभी सुविधाओं का आनंद ले रही है और मेरे खर्च पर विदेश यात्रा कर रही है।’ एएनएस

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: