Site icon CMGTIMES

माधुरी टॉकीज एमएक्स ओरिजिनल सीरीज हुआ रिलीज

लोगों में काफी लोकप्रिय एमएक्स प्लेयर एप्स पर माधुरी टॉकीज एमएक्स ओरिजिनल सीरीज रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह एलियो मोशन पिक्चर्स के निर्माता द्वारा निर्माण किया गया पहला सीरीजहै। एक समाज गंभीर परिणाम दे सकने वाले मुद्दों पर आवाज उठाने में विश्वास करता रहा है, जिसमें अब किसी भी प्रकार का अपराध या दुराचार लंबे समय तक छुपा नहीं रहता है। माधुरी टॉकीज में एक युवा मनीष (सागर वाही द्वारा अभिनित) की दमदार कहानी दिखाई गई है, जो अपनी प्रेमिका पुनीता (ऐश्वर्या शर्मा द्वारा अभिनित) का प्रतिशोध लेने के लिये बनारस में खूनी संघर्ष करता है। उस छोटे से कस्बे में रहने वाले और ताकत के भूखे लोगों के एक गैंग ने पुनीता को बुरी तरह से अपवित्र किया था। हड्डियों तक को कंपा देने वाली यह कहानी एक आम आदमी की ताकत को उजागर करती है और एक बड़ा सवाल उठाती है – क्या इंसाफ में देरी, इंसाफ नहीं मिलने के बराबर है? या क्या आम आदमी द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने से अपराधी भयभीत हो जाते हैं? माधुरी टॉकीज का निर्माण एप्लाउज एंटरटेनमेन्ट के लिये एलियो मोशन पिक्चर्स ने और सह-निर्माण अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस ने किया है तथा निर्देशन अरविंद बब्बल ने किया है। यह एमएक्स प्लेयर पर नि:शुल्क स्ट्रीम किया जा सकता है।

Exit mobile version