Site icon CMGTIMES

प्रेमी शादीशुदा महिला-पुरुष ने फांसी लगाकर दे दी जान

सिंगरौली। गुरुवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात बरगवाँ थाना क्षेत्र में स्थित कसर मोड़ के समीप ग्राम अजनी में एक 30 वर्ष की ब्याहता महिला और एक शादीशुदा 33 वर्षीय पुरुष ने एक ही डोर से फांसी लगाकर जान दे दी। यह दोनों पड़ोसी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार से थाना क्षेत्र के ग्राम अजनी के निवासी बसंती कोल पति सियाराम कोल उम्र 30 वर्ष एवं दयाराम कोल पिता परशुराम कोल उम्र 33 वर्ष ने देर रात पेड़ पर फंदा डालकर एक साथ फांसी लगा दिया। सुबह जब गांव वालों ने दोनों का शव पेड़ से लटकता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद सदल बल मौके पर पहुंचे निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों के शव को उतरवाकर पीएम हेतु भिजवाया। बताया जाता है कि दोनों पड़ोस में रहते थे और दोनों के दो- दो बच्चे भी हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण की गहन विवेचना की जा रही है।

Exit mobile version