Site icon CMGTIMES

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

सांकेतिक तस्वीर

भदोही : उत्तर रेलवे के जंघई वाराणसी रेलखंड स्थित परसीपुर स्टेशन पर सोमवार की सुबह प्रयागराज जाने वाली डेमो ट्रेन के सामने पटरी पर लेट कर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया ।जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली डेमो ट्रेन के सामने लेट कर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंच कर रुकने ही वाली थी कि पहले से प्लेटफार्म पर खड़े प्रेमी युगल ने पटरी पर ट्रेन के सामने लेट कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर चौरी पुलिस और जीआरपी दोनों पहुंच गई । मृतकों के जेब से मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त जौनपुर के सुरेरी थाना अंतर्गत भदगिन गांव निवासी राजेन्द्र गौतम के पुत्र विकास (21) व जौनपुर के नेवढ़िया थाना अंतर्गत फत्तूपुर गांव निवासी मक्खु बनवासी की पुत्री प्रिया (20) के रूप में की गई। (वार्ता)

Exit mobile version