Crime

उप्र कोआपरेटिव बैंक से 146 करोड़ की फ्रॉड: लोकभवन का सेक्शन अफसर सहित पांच गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक से 146 करोड़ फ्रॉड के मामले में एसटीएफ और साइबर क्राइम थाना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त में एक लोक भवन में कार्यरत है। टीमें अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।एसटीएफ और साइबर सेल ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें लोकभवन में तैनात सेक्शन आफिसर रामराज, आशियाना निवासी सीतापुर महमूदाबाद में कोआपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक कर्मवीर सिंह, शाहजहांपुर का ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, बालागंज लखनऊ के आकाश कुमार श्रीवास्तव और रायबरेली रोड निवासी भूपेंद्र शामिल है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन पांच लोगों को पूर्व बैंक प्रबंधक आरएस दुबे ने अपने गिरोह में जोड़ा था। आरएस दुबे ने तकरीबन पांच माह पहले ही बैंक से फ्रॉड की योजना बना ली थी। साइबर एक्सपर्ट व अन्य लोगों ने बैंक के दो कर्मचारियों को यूजर आइडी और पासवर्ड लेकर करोड़ाें रुपये गबन करके बिल्डर समेत आठ बैंक खातों मे ट्रांसफर किए थे।इस दौरान गिरोह से जुड़े कुछ अन्य बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की के बारे में एसटीएफ को जानकारी मिली है। अब उनके संबंध में ब्योरा जुटाने के साथ ही साक्ष्य एकत्र करना शुरु कर दिया है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: