Site icon CMGTIMES

लोकसभा चुनाव सह प्रभारी संजय भाटिया का काशी पहुंचने हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के लोक-सभा चुनाव सह प्रभारी, सांसद संजय भाटिया के आज अपरान्ह रेल मार्ग से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने उनका अंगवस्त्रम ओढ़ाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया।तत्पश्चात श्री भाटिया रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी संजय भाटिया ने क्षेत्रीय कार्यालय का भ्रमण कर चुनावी तैयारियो का जायजा लिया और चुनावी तैयारियों में लगे कार्यकर्ताओं से मिलकर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अशोक चौरसिया, संतोष पटेल, नागेंद्र रघुवंशी, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, जयसिंह पाल, श्रीप्रकाश शुक्ला, पीयूष वर्धन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version