
महराजगंज। बृजमनगंज में 6 कोरोना एक्टिव मामला आने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला। सोमवार की शाम से बृजमनगंज कस्बा को मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकाने 24 जुलाई तक बंद। उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि मेडिकल स्टोर सुबह 7 बजे से दिन के 11 बजे तक,सोशल डिटेनसिंग का पालन करते हुए दवा की दुकाने खुलेंगी,इसके साथ फल,सब्जी,किराना के सामान इत्यादि की होम डिलेवरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिलेवरी होती रहेगी।,शराब,बियर की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इस दौरान सीईओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र,एसओ संजय दुबे,शाहाबाद प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमनगंज मंटू उर्फ किशन जायसवाल आदि मौजूद रहे।