Site icon CMGTIMES

बिहार जा रही 25 लाख की शराब जब्त

रोहनिया। हरिहरपुर के पास रोहनिया पुलिस और आबकारी टीम ने छापेमारी कर डीसीएम से 25 लाख की शराब पकड़ी। शराब हरियाणा की है, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। मौके से तस्कर फरार हो गए थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मालवाहक खोलकर जांच किया तो अंग्रेजी शराब की कुल 169 पेटिंयां लदी हुई थीं।  पुलिस ने वाहन स्वामी के नाम से मुकदमा दर्ज कर शराब व मालवाहक जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि वाहन का भौतिक सत्यापन किया गया। वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान और इससे जुड़े तस्कर की तस्दीक की जा रही है। चेसिस नम्बर वाहन ऐप पर चेक करने पर वाहन स्वामी का नाम सुनील कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम हर्षियादत्त नगर बागपत उत्तर प्रदेश और मोबाइल नंबर 9716491717 शो कर रहा है । जब्त शराब का मिलान किया गया तो कुल 169 है।

Exit mobile version