Breaking News

जन्मभूमि से दिल्ली तक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर

बलिया । अपनी बेबाकी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 95वीं जयंती पर उनके गृह जिले से लेकर देश की राजधानी तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने प्रखर समाजवादी नेता को शिद्दत से याद किया। जिला मुख्यालय स्थित चन्द्रशेखर उद्यान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सर्वधर्म प्रार्थना के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विधान परिषद सदस्य और स्व. चन्द्रशेखर के प्रपौत्र रविशंकर सिंह पप्पू ने दीप प्रज्वलित कर किया। चन्द्रशेखर के आवास ”झोपड़ी” पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह द्वारा बालू पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की उकेरी गई कलाकृति लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि ने यहां श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी के पानी टंकी स्थित आवास पर चन्द्रशेखर की जयंती मनाई। यहां सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी आदि ने पुष्प अर्पित कर समाजवादी नेता को नमन किया। उधर, नई दिल्ली स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के समाधि स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करने जिले से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

यहां राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह चन्द्रशेखर के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल भी थे। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सभी के प्रति आभार जताया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: