Crime
बहन की हत्या के आरोपी समेत तीन को उम्रकैद
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की एक अदालत ने गुरुवार को संपत्ति ह़ड़पने की नीयत से चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव बोरवेल में डालने के मामले में मृतका के चचेरे भाई समेत तीन को आजीवन कारावास की सजा की सजा सुनायी है।अभियोजन पक्ष के अनुसार क्षेत्र के करियापुर गांंव में 16 फरवरी 2021 को रामकुमारी अपने पिता को देखने मायके गयी थी। घर में उसकी लड़की नेहा (22) अकेली थी, जब वह तीन दिन बाद घर लौटी तो नेहा गायब थी। उसने 19 फरवरी 2021 को थाना कुरारा में जाकर पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी।(वार्ता)