दानगंज, वाराणसी । मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरियारी, दानगंज स्थित संजीवनी संस्थान में दिव्यांग बच्चों के साथ “आओ बाँटें खुशियाँ” कार्यक्रम और खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। श्री काशी विश्वनाथ न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा, “दिव्यांग जन की सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता। संजीवनी सोसाइटी का यह प्रयास उनके आत्मनिर्भर बनने और समाज में एक नई पहचान दिलाने की दिशा में अनुकरणीय है।”
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें स्वागत गीत और नृत्य प्रमुख रहे। बच्चों और उनके अभिभावकों ने फिजियोथेरेपी और अन्य सेवाओं से हुए लाभ के अनुभव साझा किए। सोसाइटी के महासचिव डॉ. विद्यासागर पांडेय ने पिछले 24 वर्षों की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शैलेश श्रीवास्तव, बी के श्रीवास्तव आरके श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राधेमोहन त्रिपाठी, अतिथिगण का स्वागत संजीवनी संस्थान के दानगंज केंद्र के डॉ के.के चौबे ने किया। संचालन दिवाकर द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन शशि प्रकश मिश्रा द्वारा किया गया .दिव्यांग बच्चों को उपहार, पतंग, और गुब्बारे वितरित कर “आओ बाँटें खुशियाँ” का संदेश दिया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संगम की रेती पर आस्था का सैलाब,डेढ़ करोड़ ने लगायी पवित्र डुबकी