UP Live

सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाना नई कार्यकारिणी का दायित्व- विधायक

दुद्धी बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण सम्पन्न

दुद्धी, सोनभद्र- सोमवार को दुद्धी बार एसोसिएशन दुद्धी की नई कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि विधायक हरीराम चेरो,विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरि समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार, सचिव प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर वीरेन्द्र कुमार व रामसागर, उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर दिलीप कुमार पांडेय व धर्मवीर, कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार सिंह, सहसचिव प्रकाशन देवेश मोहन, सहसचिव प्रशासन आलोक कुमार सिंह, सहसचिव पुस्तकालय यशवंत कुमार शर्मा, गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर में ओमप्रकाश अग्रहरि, विजय कुमार सिंह, सुरेश गुप्ता, बिहारी लाल गुप्त, रमेश चंद्र सिंह व विनोद मिश्रा तथा गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर में मनोज आजाद,अवधेश कुमार, शशि कुमार, भोला सिंह, आशीष कुमार जायसवाल व अनिल कुमार कनौजिया को एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार ने बारी-बारी से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री चेरो ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के लिए यह गौरव का क्षण है।नई कार्यकारिणी को वादकारी हित मे लगकर, सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने का संकल्प लेना होगा।उन्होंने बार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों बार के अध्यक्ष द्वय जनहित में निर्णय कर कार्य बता दें।उस पर धन आवंटित हो जायेगा।दुद्धी को जिला बनाने के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री जी से वार्ता हुई है, उन्होंने समय आने पर जिला देने का आश्वासन दिया है।ट्रेजरी समेत अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया।

एसडीएम रमेश कुमार, चेयरमैन राजकुमार,सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष ,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुधाकर मिश्र,सिविल बार अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, दुद्धी बार के निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव,रोशन लाल यादव वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद यादव,नंदलाल,प्रभु सिंह समेत कई विशिष्ट जनों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए,वादकारी व क्षेत्र हित मे काम करने की अपील की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बार की गरिमा को बनाये रखते हुए, अधिवक्ता व वादकारी हित में लगे रहने का वचन दिया।संचालन अधिवक्ता बलवंत सिंह ने किया।समारोह में दर्जनों विशिष्ट जनों के अलावा सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: