वाराणसी। शाइन सिटी के द्वारा जमीन देने के नाम पर 15 लाख रुपये हड़पने का मामले में न्यायालय के आदेश पर कैन्ट पुलिस ने कम्पनी के निदेशकों समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
सिद्धगिरी बाग सिगरा निवासी जितेंद्र कुमार ने कम्पनी के द्वारा प्लॉट 25 लाख में तय किया गया जिसका एडवांस 15 लाख चार दिसम्बर 2019 को लेने के बाद भी तय समय मे जमीन की रजिस्ट्री नही की गई। पीड़ित के द्वारा स्थानीय पुलिस के अलावा उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी लेकिन मुकदमा दर्ज नही होने पर न्यायालय की शरण ली।