आरोग्य मेले में दी गई पशुपलकों को नवीनतम जानकारी
गोरखपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन लक्ष्मीपुर प्रथम में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कैंपियरगंज अश्वनी जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी , अजय गिरी सांसद प्रतिनिधि , समसेर सिंह पी आर ओ विधायक , अजय सिंह ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर उपस्थित रहे।सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा फीता काटकर शिविर का उद्घघाटन किया गया तत्पश्चात गौपूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी कैंपियरगंज डॉ चंद्रशेखर ने विस्तृत से पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत देशी नस्ल की 10 गायों गिर, साहीवाल,थारपारकर पालन हेतु बताया गया जिससे की दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके तथा देशी नस्ल की गायों का संवर्धन हो सके।उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं को समय से टीकाकरण करने की पशुपालकों से अपील की।पशु चिकित्सा अधिकारी पीपीगंज डा सुनील कुमार सिंह ने पशुधन बीमा तथा एन एल एम योजना अंतर्गत बकरी पालन के बारे में बताया ।
पशु चिकित्सा अधिकारी आलमचक डा राकेश द्विवेदी ने पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियो तथा बांझपन चिकित्सा एवं इसके उपचार के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। साथ ही 347 पशुओ का पंजीकरण किया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी सोमाहिया डा जी बी सिंह ने वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से केवल बछिया ही पैदा हो तथा उसके बारे मे बताया।पशु चिकित्सा अधिकारी बलुआ डा बृजेश पटेल ने किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वेटरनरी फार्मासिस्ट कमलेश कुमार,पशुधन प्रसार अधिकारी मयंक श्रीवास्तव एवं चंद्रभूषण, दुर्गेश, विनोद , श्रीनिवास,राजेंद्र तिवारी,सतीश पासवान,उमाशंकर सिंह, सुन्नर,अमरजीत,मेराज,भुआल सहित सैकड़ों पशु पालक उपस्थिति रहे।