- उद्यमियों का उत्साह दोगुना, वीकंड पर अगले दो दिन और अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद
- शिक्षा, संस्कृति से लेकर दूसरे तरह के स्टॉल्स पर भी लोगों की भीड़ जुट रही
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ : ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा उत्तर-प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्यक्रम के तीसरे दिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों, राज्यों और विदेशों से आने वाले बॉयर्स की भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बॉयर्स की अच्छी-खासी भीड़ देखकर कारोबारियों में काफी उत्साह है। एक अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को तकरीबन साढ़े तीन लाख लोग ट्रेड शो देखने पहुँचे। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को और अधिक भीड़ जुटेगी, क्योंकि वीकंड होने की वजह से लोग छुट्टी का सदुपयोग करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में आकर अपने पंसदीदा उत्पादों की प्रदर्शनी देखेंगे। वहीं, तीसरे दिन लेजर शो और खादी फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति ने भी समां बांध दिया।
पवेलियंस में जुट रही भीड़
पिछले दो दिनों के मुकाबले शुक्रवार को मेले में अधिक भीड़ देखने को मिली। यहां प्रदर्शनी के अलावा हो रहे अन्य कार्यक्रम भी लोगों को खूब भा रहे हैं, जिनमें संगीत और फैशन शो से जुड़े हुए कार्यक्रम शामिल हैं। वहीं यहां आयोजित हो रहे नॉलेज सेशन उधमियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें यहां आसानी से देशी और विदेशी बॉयर्स मिल रहे हैं, जिससे कारोबारियों का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है। लोगों द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट को काफी पंसद किया जा रहा है। शिक्षा, संस्कृति, कल्चर से लेकर दूसरे तरह के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है। साज-सज्जा से लेकर गारमेंट के उत्पादों को भी लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है।
‘उत्तम व उद्यम प्रदेश’ बनाने की दिख रही झलक
इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम व उद्यम प्रदेश’ बनाने की पूरी झलक नजर आ रही है। औधोगिक और स्टार्टअप के पटल पर प्रदेश किस तरह दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है, इसकी तस्दीक न केवल यह मेला कर रहा है, बल्कि यहां जुट रही लोगों की भीड़ भी कर रही है। इस दौरान सीएम योगी के विजन में बनीं सेक्टोरल पॉलिसीज पर भी फोकस किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के नॉलेज सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।
पिछले वित्तीय में 20.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंचा निर्यात : सचान
शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईईओ) द्वारा आयोजित नेविगेटिंग द ग्लोबल मार्केट प्लेस : पोटिंशल, चैलेंज एंड स्ट्रेटिजीज फॉर इंडियन एक्सपोटर्स विषय पर आयोजित सेशन में प्रदेश सरकार के माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज, हैंडलूम एंड टैक्सटाइल मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश के निर्यात ने 20.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आकड़े को छू लिया था। उन्होंने कहा कि वृद्धि का महत्वपूर्ण हिस्सा हमारे एमएसएमई के प्रयासों का कारण है। उन्होंने कहा, एमएसएमई की यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है, जो घरेलू और अंतराष्ट्रीय बाजारों में अपनी रचनात्मकता और लचीलेपन का लाभ उठाते हैं।
2025 तक उत्तर-प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध : नंदी
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रदेश में कई बेहतरीन कारीगर और निर्माता हैं, जिनकी शिल्पकला को दुनिया भर में मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि एक जिला, एक उत्पाद पहल ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक जिला अपनी अनूठी शक्तियों का उपयोग हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान देने में हो रहा है, इसमें स्थानीय उधोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, 2025 तक उत्तर-प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए पूर्ण तरीके प्रतिबद्ध है।
खादी फैशन शो हुआ आयोजित
यहां आयोजित खादी फैशन शो में यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। लोगों ने प्रदेश की इस समृद्ध सांस्कृतिक झलक को देखने में काफी रुचि दिखाई। शानदार साड़ियों से लेकर अन्य परिधानों का खूबसूरत प्रदर्शन यहां आई भीड़ को खूब भाया।
हुनरमंद युवाओं के लिए विशिष्ट कौशल का लाइव प्रदर्शन
इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास मिशन का निरीक्षण किया। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन युवाओं को योजनाओं की जानकारी देता है और उन्हें अपने भविष्य को संवारने का एक बेहतर मंच प्रदान करता है। कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को आधुनिक तकनीकों में दक्षता हासिल करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेड शो के दौरान कौशल विकास पवेलियन में प्रदेश के हुनरमंद युवाओं ने विभिन्न विशिष्ट कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया गया।
बांग्लादेश के हालातों के बीच ग्रेटर नोएडा के टेक्सटाइल स्टॉल पर बढ़े विजिटर्स
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विजिटर्स आर्गेनिक उत्पादों पर खासा जोर दे रहे हैं। लगभग हर पवेलियन पर दर्शक आर्गेनिक उत्पादों को ढूंढकर खरीद रहे हैं। दर्शकों में यूपी के एक जिला एक उत्पाद को लेकर क्रेज साफ दिखता है। शायद यही कारण है कि ओडीओपी पवेलियन में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों को अलीगढ़, मेरठ, बांदा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर समेत अलग अलग जिलों के उत्पाद खूब भा रहे हैं।
आर्गेनिक पहली पसंद
बुलंदशहर से ट्रेड शो घूमने आयी अंजना कहती हैं कि ओडीओपी उत्पादों की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। इन उत्पादों में मिलावट नहीं होती। गत वर्ष भी वो ट्रेड शो में शॉपिंग करने आई थीं। अंजना ने सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल खरीदा। ट्रेड शो में देशी गुड़, हींग, घी समेत अचार, मुरब्बा आदि के स्टॉल पर भीड़ लगी थी। हाथरस की हींग बेच रहे दुकानदार ने बताया कि हम सौ प्रतिशत शुद्धता की गारंटी देते हैं। शायद यही वजह है कि लोग उत्पाद को पसंद कर रहे हैं।
भगवान की मूर्ति पहली पसंद
अलीगढ़ मेटल क्रॉफ्ट स्टॉल पर शुक्रवार को दिन भर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही। स्टॉल संचालक कुष्ण कुमार वासनिक ने बताया कि भगवान की मूर्ति, सजावटी उत्पाद समेत ग्रास के ट्री, लैंप, दीपक आदि बेच रहे हैं। बकौल कृष्ण भगवान की मूर्ति सबकी पसंदीदा हैं। बालाजी की प्रतिमा लगभग हर भक्त खरीद रहा है। स्टॉल पर 100 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की प्रतिमाएं मौजूद हैं।
योगी की पेंटिंग खरीदने की होड़
ओडीओपी पवेलियन में एक स्टॉल ऐसा भी था, जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन रही थी। कई दर्शकों ने यह पेटिंग खरीदने की कोशिश की लेकिन बरेली की रचना अग्रवाल यह कहकर मना कर देती कि यह बेचने के लिए नहीं है। रचना अग्रवाल ने बताया कि दरअसल, स्टॉल में लगी सभी पेंटिंग गाय के गोबर से बनाई गई हैं। इनमें रंग भरने के लिए प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग किया गया है। रचना अग्रवाल की मां मधुबनी, वर्ली, लिप्पन आर्ट की पारंगत है। ये पेटिंग 8-10 साल तक चलती हैं। रचना ने बताया कि वो योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें उनकी पेटिंग गिफ्ट करना चाहती हैं, इसलिए इसे बेच नहीं रही।
ग्रेटर नोएडा के टेक्सटाइल उद्योग को उम्मीद
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ग्रेटर नोएडा के टेक्सटाइल बिजनेस को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके पीछे एक बड़ा कारण बांग्लादेश के अंदरूनी हालात भी है। कारोबारियों ने बताया कि बांग्लादेश टेक्सटाइल का बड़ा निर्यातक है। लेकिन वर्तमान हालातों में निर्यात प्रभावित हो रहा है। ऐसे में भारत के पास बढ़िया मौका है कि वो टेक्सटाइल बिजनेस को अलग अलग देशों तक फैलाए। कारोबारियों को उम्मीद है कि गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ इस सेक्टर में तेजी से ग्रोथ करेंगे। इसके अलावा दर्शकों ने फिरोजाबाद की चूड़ियां, कन्नौज का इत्र, बलिया का सत्तू भी खूब खरीदा।
कारोबारियों के सपनों को ट्रेड शो में मिल रही नई उड़ान, विदेशी बॉयर्स से ऑर्डर मिलने से सपने हो रहे पूरे
उत्पाद बनाने वाले हर कारोबारी का एक बड़ा सपना होता है कि उसके उत्पाद को विदेशों में भी पंसद किया जाए।ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में चल रहा उत्तर-प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो कारोबारियों के इस सपने को नई उड़ान दे रहा है। स्टॉल्स पर तो बॉयर्स विजिट कर ही रहे हैं, साथ ही यहां आयोजित हो रहा बी-टू-बी कार्यक्रम इन कारोबारियों को विदेशी बॉयर्स से मिलाने में ज्यादा सहायक हो रहा है। इससे खासकर युवा कारोबारियों में काफी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में उन्हें और भी कई विदेशी ऑर्डर मिलेंगे, जो उनके उत्पादों को अच्छा-खासा एक्सपोजर देने में सहायक सिद्ध होगा।
इस बार बॉयर्स को नहीं पड़ रही ढूंढ़ने की जरूरत
वृंदावन के डिवाइन कॉपर के फाउंडर चेतन खंडेलवाल बॉयर्स-सेलर मीट को लेकर होने वाले कार्यक्रमों से काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि पहले तो हमें बॉयर्स को ढूंढ़ने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस बार ट्रेड शो में जिस तरह बॉयर्स-सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है, उससे आसानी से बॉयर्स मिल रहे हैं। हमें बॉयर्स ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मुझे पिछले साल भी तीन देशों से ऑर्डर मिले थे और इस बार भी ऑस्ट्रेलिया से ऑर्डर मिला है, जो हमारे लिए बहुत बड़ी ऑपरच्यूनिटी है। उन्होंने कहा, योगी सरकार की स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की पहल इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा रही है।
योगी सरकार की पहल से हो रहा संभव
हापुड़ के मदर नेचर हर्बल अपैरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक पांडे क्यूबा, यूनाइटेड किगड़म, स्पेन, तुर्की, जिम्बाब्वे के बॉयर्स मिलने से काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि यह सब योगी सरकार की पहल की वजह से संभव हो रहा है, क्योंकि यहां बी-टू-बी कार्यक्रमों के माध्यम से आसानी से बॉयर्स मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारा उत्पाद पूर्ण तरीके से हर्बल पर आधारित है, जिसके बारे में जानने के लिए बॉयर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा अपरैल उत्पाद है, जो पर्यावरण के साथ ही स्किन के लिए भी लाभकारी है।
इस प्लेटफॉर्म के जरिए मिल रहे कई देशों के बॉयर्स
कानपुर स्थित रास बॉयोसॉल्यूशन की प्रमुख रुचि खन्ना ने कहा कि हम पिछले 15 साल से अपना कारोबार कर रहे हैं और दो साल पहले अपने उत्पादों का एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। पहले जहां हमें ऑनलाइन एक-दो बायॅर्स ही मिले थे, लेकिन इस प्लेटफॉर्म के जरिए हमें कई देशों के बॉयर्स मिल रहे हैं, जो हमारे लिए काफी उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के अंदर हमें वियतनाम, युगांडा, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों के बॉयर्स मिले हैं। कंपनी के प्रमुख सत्यम खन्ना कहते हैं कि हमें सभी देशों से अच्छा रिस्पांस मिला है। वह कहते हैं कि यह योगी सरकार की पहल का प्रतिफल है।
योगी सरकार की पहल से मिल रहा इंटरनेशनल एक्सपोजर
मुरादाबाद स्थित शान इम्पैक्स के प्रमुख मो. शाहरूख कहते हैं कि हम दूसरी बार इस ट्रेड शो का हिस्सा बने हैं। उन्होंने बताया कि हमें अभी कुछ देशों से ऑर्डर मिल चुका है, जबकि कई और देशों के ऑर्डर पाइप लाइन में हैं। मो. शाहरूख कहते हैं, योगी सरकार की पहल की वजह से उनके उत्पादों को इंटरनेशनल एक्सपोजर मिल रहा है, जो उनके लिए बहुत गर्व की बात है।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने की यूपी के प्रयासों की प्रशंसा
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित खादी फैशन शो में यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। लोगों ने प्रदेश की इस समृद्ध सांस्कृतिक झलक को देखने में काफी रुचि दिखाई। शानदार साड़ियों से लेकर अन्य परिधानों का खूबसूरत प्रदर्शन यहां आई भीड़ को खूब भाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्य सरकार के खादी को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 एफ विज़न (फार्म टू फाइबर टू फैब्रिक टू फैशन टू फॉरेन) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जोर दिया। उन्होंने लखनऊ और उन्नाव में पीएम मित्र पार्कों के विकास को वस्त्र क्षेत्र में वृद्धि के मुख्य प्रेरक बताया।
अपैरल पार्क देगा रोजगार के असीमित अवसर
गिरिराज सिंह ने यह भी बताया कि नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (NAEC) के नेतृत्व में, यमुना एक्सप्रेसवे पर ₹10,000 करोड़ के निवेश के साथ निर्माणाधीन अपैरल पार्क अगले 2 से 3 वर्षों में असीमित रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला है। यह आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर इंटरनेशनल ट्रेड शो में विभिन्न पवेलियन का भी मुआयना किया। उन्होंने पवेलियंस की साज सज्जा और प्रदर्शित किए गए विभिन्न उत्पादों एवं योजनाओं की जानकारी को देखकर खुशी जताई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सबसे बेहतर पवेलियन एस को पुरस्कृत भी किया।
वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी
“एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण” पर एक सत्र की अगुवाई वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की। उन्होंने राज्य की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। उन्होंने रणनीतिक निवेश, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और वित्तीय समावेशन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, जो विकास को गति देने और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देने में सहायक हैं। दिन का समापन एक शानदार लेज़र शो के साथ हुआ, जिसके बाद इंडियन आइडल सितारों, पवनदीप और अरुणिता द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिसने दिन की गतिविधियों का आनंदमय समापन किया।