Crime

कुशीनगर पुलिस ने बरामद किया 40.700 किलो गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर । कुशीनगर जिले की नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थ की तस्करी व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 40.700 किलो गांजा व दो स्कार्पियो वाहन बरामद किया है। बरामद गांजा का मूल्य आठ लाख आंका गया है। तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस के सराहनीय कार्य की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि अभियान के क्रम में सुबह पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। बरामदगी की यह कार्रवाई पिपरा बाजार निरंकारी तिराहा के पास से हुई। स्कार्पियो वाहन की चेकिंग के दौरान 60 छोटे-बडे़ पैकेटों में कुल 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा तस्करों की पहचान हरेश राम पुत्र नमीराम निवासी बंशी टोला थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण,अंगद यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी रूपहीटाड़ बाजार थाना भितहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारण,सत्येन्द्र कुमार पुत्र मूरत चौधरी साकिन मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना धनहां जिला पश्चिमी चम्पारण, राजन यादव उर्फ राजल पुत्र सुरेश यादव निवासी रूपहीटाड़ बाजार थाना भितहाँ जनपद पश्चिमी चम्पारण के रूप में हुई। सभी बिहार प्रान्त के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर तस्करों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी की कार्रवाई एएसपी रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ संदीप वर्मा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया। तस्करों ने स्टेपनी वाली जगह में चैम्बर बनाकर और सभी दरवाजों के फाइबर को हटाकर उसमें गांजा छिपा दिया था। पुनः दरवाजे को ठीक कर दिया था ताकि किसी को शक न हो। दूसरी स्कार्पियो स्कॉर्ट करती थी। अवैध गांजा को उड़ीसा से लाकर नेपाल भेजा जाता था।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: