Site icon CMGTIMES

प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट

प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रताप गढ़ जिले के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता कुंडा के भदरी महल में राजा उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने सोमवार सुबह से तीन दिनों के लिए हाउस अरेस्ट कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वे मोहर्रम तक हाउस अरेस्ट रहेंगे।

राजा भैया के पिता शेखपुर गांव में ताजिया के रास्ते हनुमान मंदिर पर मोहर्रम के दिन भंडारे को लेकर चर्चित हैं ,दशकों पहले मोहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान बंदर की मौत की बरसी पर वह भंडारे का एलान कर देते हैं और अपने समर्थकों संग मंदिर पर पूजा- पाठ का आयोजन करते हैं।ताजिये के रास्ते में भंडारा करने और मंदिर में पूजा पाठ करने की गतिविधियों से कुंडा में हर साल सांप्रदायिक तनाव बढ़ जाता है , हर साल मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो जाता और राजा उदय प्रताप सिंह को उनके भदरी महल में हाउस अरेस्ट कर लेता है , इस बार भी पुलिस प्रशासन ने भदरी महल के बाहर नोटिस चस्पा करके उन्हे हाउस अरेस्ट कर लिया है और महल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। (वार्ता)

ठाणे में गोरखपुर एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Exit mobile version