क्षत्रिय धर्म संसद देगा नि:शुल्क शिक्षा

क्षत्रिय धर्म संसद ने समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने उठाया बीड़ा

वाराणसी l संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में क्षत्रिय धर्म संसद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह जडेजा की अध्यक्षता में हुईl इसमें संस्था के नाम रखने और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गयाl इसके अलावा समाज के गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने और लड़कियों की शादी कराने पर बल दिया गयाl बै

ठक में निर्णय लिया गया कि क्षत्रियों द्वारा खोले गए कॉन्वेंट स्कूलों में पांच -पांच बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगीl प्रस्ताव संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर राहुल सिंह ने रखाl जिसका सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए पास कियाl इसके लिए एक परीक्षा भी शीघ्र आयोजित की जाएगीl परीक्षा में पास मेधावी छात्र- छात्राओं को विभिन्न स्कूलों

में शिक्षा दी जाएगी l बैठक में 8 प्रस्तावों पर लोगों ने लिखित सुझाव दिएl खासतौर से संस्था का नाम बदल कर राष्ट्र धर्म संसद करने पर लोगों ने कहा कि संस्था का नाम क्षत्रिय राष्ट्र धर्म संसद ही होना चाहिएl

राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह जडेजा ने कहा कि इस संसद का जिले से एक सांसद बनाया जाएगाl इसके लिए समाज के 100 लोगों का फार्म पर पता और मोबाइल नंबर के साथ हस्ताक्षर होना जरूरी हैl इसके अलावा क्षत्रिय बाहुल क्षेत्रों में एक से अधिक सांसद भी बनाए जाएंगेl 5 साल बाद चुनाव होगाl रणविजय सिंह और वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविंद सिंह ने प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालाl कहा कि क्षत्रियों की एक धर्मशाला बनारस में होना जरूरी है इसके लिए जगह देखी जा रही हैl बैठक में स्वतंत्र बहादुर सिंह, राजीव सिंह, दृगविन्दु सिंह, राम विजय सिंह, अजय सिंह बाबी, इंद्रजीत सिंह, संजय सिंह गौतम, डॉ रमेश सिंह, डॉ प्रमोद सिंह, किरन सिंह, जीएन सिंह, सुधीर सिंह, संदीप सिंह, कुश प्रताप सिंह, पत्रकार संजय सिंह, समेत कई लोग मौजूद थेl

Exit mobile version