Varanasi

संकल्प अन्नक्षेत्र ने प्रसाद वितरण के साथ भीषण ताप से बचाव के लिए जल सेवा का प्रबंध किया

वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा आसभैरव, चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद (खिचड़ी) वितरण प्रारम्भ हुआ और जहां प्रसाद प्राप्त करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, क्षेत्र में श्रम करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों की लम्बी लाइन लग गई। साथ ही भीषण तापिश से लोगों को बचाव के लिए सुबह से शाम तक बताशा, रेवड़ी के साथ जल सेवा की व्यवस्था की गई। यह व्यवस्था लोगों को तृप्त करता रहा।

संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि प्रकृति द्वारा गर्मी के इस मौसम में लोगों को भीषण ताप का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बचाव के लिए यह जरूरी है कि हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं हो, शरीर में पानी की कमी हमें ताप का शिकार बना सकती है। उन्होने कहा कि राहगीरों के लिए जल का प्रबंध करने के साथ ही पक्षियों एवं जानवरों के लिए घरों के छतों एवं बाहर जल का प्रबंध अवश्य करना चाहिए। जिससे ताप से उनकी भी रक्षा हो सके।

प्रसाद वितरण में सौरभ अग्रवाल, प्रांजल अग्रवाल, श्रीमती मृदुला रानी, श्रीमती अल्पना अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेंटर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), लव जी अग्रवाल, अमित, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: