Breaking News

अस्पतालों में सेवा को लेकर कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स ने डीएम को सौंपा पत्रक

प्रशिक्षणार्थियों ने तीन माह का पूर्ण किया है ऑन जॉब ट्रेनिंग.ट्रेनिंग के बाद भी प्रशिक्षणार्थी झेल रहे बेरोजगारी का दंश.

बरहज,देवरिया । प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षित कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अस्पतालों पर तैनाती की मांग को लेकर डीएम को पत्रक सौंपा, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बताया है कि कौशल विकास केंद्रों पर रेगुलर प्रशिक्षण दिया और उत्तीर्ण होने के बाद जिला अस्पताल सहित जिला के विभिन्न अस्पतालों पर तीन माह का बकायदा ऑन जॉब ट्रेनिंग भी पूर्ण किया । ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षणार्थी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं ।ऐसे में ट्रेनरों ने डीएम देवरिया के साथ सीएमओ व आईटीआई के डीपीएमओ को भी पत्रक सौंपते हुए अस्पतालों पर सेवा का अवसर देने की मांग किया है ।

18 जनवरी 2021को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 लाख कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रशिक्षित करने के लिए देश के 26 राज्यों में 111 कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन किया था ताकि प्रशिक्षण के बाद वह जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं में हेल्थ केयर वर्करों की सहायता कर सकें । इस दौरान विकाश पाण्डेय, दिलीप कुमार, संजीव राय निक्कू मिश्रा, अनुष्का विश्वकर्मा, संगीता, सुनील यादव, वर्चस्व मिश्रा, दुर्गेश यादव, सत्येंद्र यादव , रितेश पाण्डेय, अश्वनी कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: