National

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार ली गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा के भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ 6 कैबिनेट मंत्री, 2 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 8 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सबसे पहले बतौर मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को शपथ दिलायी। उनके बाद 6 कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलू भाई बेरा, भानूबेन बाबरिया, कुबेर डिंडोर को शपथ दिलाई। दो स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्रियों में हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने शपथ ली।अन्य 6 राज्य मंत्रियों मुकेश पटेल, परसोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, कुंवरजी हलपति और भीखू सिंह परमार ने शपथ ली।

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल का नया स्वरूप, देखें किस-किस को मिली जगह

गुजरात विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज कर भूपेंद्र पटेल ने दोबारा गुजरात की कमान संभाल ली है। सोमवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित मंत्रिमंडल सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में छह नए चेहरे शामिल किए गए हैं। मंत्रिमंडल में एक दलित महिला, ब्राह्मण, जैन, क्षत्रिय के 1-1 का समावेश किया गया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 3 नेताओं को भी मंत्री पद मिला है। क्षेत्रीय समावेश के रूप में सौराष्ट्र-द. गुजरात से 6 – 6 तथा उत्तर गुजरात- मध्य गुजरात से 3-3 नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिला है।

भूपेंद्र पटेल के नये मंत्रिमंडल का स्वरूप इस प्रकार है- भूपेंद्र पटेल (मुख्यमंत्री)। 8 केबिनेट मंत्रियों में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेरभाई डिंडोर, भानुबेन बाबरिया शामिल हैं। 2 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में जगदीश विश्वकर्मा और हर्ष सिंघवी के नाम हैं। जबकि 6 राज्य मंत्रियों में परषोत्तम सोलंकी, बचूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल पनसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भूपेंद्र पटेल को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भूपेंद्र पटेल को बधाई दी है।प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “श्री भूपेंद्रभाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्रियों के रूप में शपथ ली। यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”(हि.स.)।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: