Site icon CMGTIMES

अलीगढ़, मथुरा और आगरा दौरे पर सीएम योगी, एएमयू में कोविड-19 कंट्रोल कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 कंट्रोल कमांड सेंटर को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पहली बार एएमयू पहुंचे सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट और एएमयू के ऑडिटोरियम में कुलपति और अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की खातिर सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों का आंकलन करने के क्रम में मुख्यमंत्री अलीगढ़, मथुरा और आगरा के भ्रमण पर हैं।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1392728313517551616?s=20

गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय परिसर में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है और हाल में कई शिक्षकों और कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर उप-कुलपति से बातचीत की थी। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन को टीकाकरण अभियान पर सहायता का भरोसा दिलाया। विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कर्मचारियों और उनके परिजनों से कोविड रोधी टीका लगाने का अनुरोध किया है।

Exit mobile version