Site icon CMGTIMES

भारत में कोविड-19 के मामले 49 लाख के पार, मृतक संख्या 80,776 हुई

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या सवा 49 लाख के पार पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 49,30,237 पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1054 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 80,776 हो गई है। आंकड़े के अनुसार, देश में अभी इस महामारी से पीड़ित 9,90,061 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 38,59,400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Exit mobile version