CrimeState

मुंबई में भूस्खलन से खत्म हो गया देवरिया के प्रभु का कुनबा

मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत ,दो लड़कियों की हालत गंभीर

देवरिया । महाराष्ट्र मुंबई में बारिश जबरदस्त तबाही लेकर आई है। इस तबाही रूपी बारिश ने किसी के घर का चिराग बुझा दिया तो किसी का परिवार ही उजाड़ दिया। इस बारिश ने तबाही का वो खतरनाक मंजर दिखाया है की पूरा देवरिया जनपद ही इस घटना से बिचलित हो गया है। मुम्बई में हो रहे तबाही रूपी बारिश से हुए भुस्खलन से देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र का पिपरा भुवाल गांव हील गया है। इस गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पहाड़ टूट कर गिर जाने से हो गई। वहीं इस हादसे में घायल दो लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का इलाज ठाणें के हॉस्पिटल में चल रहा है। वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बघौचघाट थाना क्षेत्र के पिपरा भुवाल निवासी प्रभुजी यादव अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलावा में रहते थे। वहां पर वह फर्नीचर का कारोबार करते थे। परिवार में पत्नी विद्यावती व चार बेटियां व एक बेटा भी साथ में रहते थे।
प्रभूजी पहाड़ पर मकान लेकर रहते थे। कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सोमवार की शाम को पहाड़ टूट गया और प्रभूजी की मकान पहाड़ के साथ ही जमीन पर गिर गया। जिसमें घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में प्रभूजी (44), पत्नी विद्यावती (41), बेटा रवि यादव (13), बेटी सिमरन (09), संध्या (5) शामिल हैं।

वहीं दो बेटियां आंचल (16) व प्रीति (07) बुरी तरह घायल हैं जिनका इलाज ठाणें हॉस्पिटल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी होने के बाद पिपरा भुवाल गांव में मातम छा गया है। हर तरफ इसी घटना की चर्चा हो रही है। पूरा क्षेत्र शोकाकुल हो गया है।  पिपरा भुवाल गांव के लोग बताते हैं कि प्रभूजी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। चार बेटीयों का पालन- पोषण करने के लिए मुंबई में बस गए। बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, शादी की चिंता ने प्रभूजी को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। धीरे- धीर प्रभू जी मुम्बई में रचबस गये । अचानक हुए हादसे में प्रभुजी का कुनबा ही खतम हो गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: