Crime

बहन के प्रेमी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा हत्यारा भाई

मध्यप्रदेश। जबलपुर के तिलवारा थाना के रामनगरा इलाके में एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी युवक को धारदार कुल्हाड़ी के घातक प्रहार से न केवल उसकी हत्या कर दी, वरन् उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए और रक्तरंजित कटा सिर लेकर सीधे थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। मृतक का नाम धीरज केवट और आरोपी की बहन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों दो महीने तक गायब हो गए थे।

घटनाक्रम

मिली जानकारी के अनुसार मृतक धीरज केवट करीब 2 महीने धीरज शुक्ला की बहन को लेकर भाग गया था। जिसके बाद धीरज शुक्ला काफी गुस्से में था। उसे धीरज केवट के रमनगरा इलाके में होने की सूचना मिली तो धीरज शुक्ला कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और धीरज केवट पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसके शरीर के कई टुकड़े में काट डाला। इतना ही नहीं हत्यारा धीरज शुक्ला मृतक धीरज केवट का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने धीरज के हाथ में खून टपकता नर मुंड देखा तो थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन आरोपी धीरज शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भंग शव को बरामद करने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।

मृतक और आरोपी करते थे शराब का अवैध कारोबार

बताया यह भी जाता है मृतक और हत्यारोपित दोनों शराब का अवैध कारोबार किया करते थे। इसी बीच मृतक और आरोपी धीरज की बहन में प्रेम प्रसंग हो गया और 2 महीने पहले दोनों भाग गए थे। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button