Crime

छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, आरोपित शिक्षक फरार

कोटा । शिक्षा नगरी कोटा में रविवार को एक शिक्षक के घर 14 वर्षीया छात्रा की मौत की जघन्य घटना से समूचा शहर हिल उठा। रामपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, कक्षा-9 की छात्रा घर से नजदीक एक परिचित शिक्षक गौरव जैन के यहां ट्यूशन पढने जाती थी। रविवार को भी उसे पढने के लिये बुलाया था। रोज की तरह जब वह समय पर दोपहर 1 बजे तक घर नहीं पहुंची तो उसके पिता शिक्षक के घर पहुंचे तो वहां से शिक्षक गायब मिला और बेटी की चप्पल बाहर थी। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो बेटी के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुये थे और वह फंदे पर लटकी हुई मिली। वे पडौसियों के साथ तुरंत बेटी को अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत नाबालिग बालिका के पिता बजाजखाना में कपडा व्यवसायी ने रामपुरा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। थाना प्रभारी ने कहा कि यह घटना प्रथम दृष्टया हत्या करने जैसी प्रतीत होती है। पुलिस ने तत्काल शहर के नाकेबंदी कर फरार आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल की टीम ने सभी साक्ष्य जुटाये हैं।पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने कहा कि पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी शिक्षक को जल्द ही पकड लिया जायेगा। पुलिस ने बताया कि रविवार को आरोपित शिक्षक के माता-पिता शादी में बाहर गये हुये थे। वह घर से नौ हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।

घटना के बाद आरोपित शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर व्यापार संघ ने बजाजखाना एवं रामपुरा में मार्केट बंद करवा दिये। होलसेल व्यापार महासंघ के संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने इस जघन्य घटना की निंदा करते हुये कहा कि एक नाबालिग बालिका की हत्या के आरोपित का जल्द पकडकर कठोर सजा दी जाये। उन्होने सोमवार को सब्जीमंडी बजाजखाना शास्त्री मार्केट अग्रसेन बाजार बरतन बाजार शिवाजी मार्केट सरवर टॉकीज गांधी चौक आदि को विरोध स्वरूप बंद रखने का आह्वान किया है।सब्जीमंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, बर्तन बाजार अध्यक्ष गोपाल कसांडिया, शिवाजी बाजार महामंत्री हेमंत गर्ग आदि ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा नगरी में दिनोंदिन सरेआम अपराध बढते जा रहे हैं। अपराधियों को पुलिस व कानून का भय नहीं रहा। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहर की बिगडती कानून व्यवस्था पर कडा रवैया अपनायें।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: