खादी उत्सव – 2020 का हुआ भव्य उद्घाटन

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता व बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जाना है – स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश

ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा- रविंद्र जायसवाल

वाराणसी, जनवरी । उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी उत्सव – 2020 का आयोजन चौकाघाट स्थित अर्बन हाट प्रांगण में 20 से 29 जनवरी तक किया गया है। खादी उत्सव प्रदर्शनी – 2020 का उद्घाटन सोमवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुसूदन हुलगी एवं सदस्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड दिलीप सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहायता व बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्वरोजगार की ओर लोगों की झुकाव बढ़ेगी।
प्रदर्शनी में कुल 60 स्टाल लगाया गया है। प्रदर्शनी में मंडल के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के प्रदेशों जैसे जम्मू कश्मीर एवं बंगाल के भी स्टाल लगाए गए। जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साड़ियां, सूती खादी के वस्त्र, कंबल, कुर्ता, शदरी, गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाए खादी के परिधान उपलब्ध है एवं ग्रामोद्योग उत्पादों में लगने वाले स्टॉल में जेम, जेली, आचार मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, अलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधि, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल न उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक चॉक, प्रमाण पत्र, माटी कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एवं पग मिल वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर से चयनित लाभार्थियों को निशुल्क वितरण किया गया।

Exit mobile version