NationalPolitics

गहलोत बुजुर्ग-पितातुल्य, मेरे धैर्य की तारीफ कर चुके हैं राहुल गांधी : पायलट

टोंक । पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सीएम गहलोत ने मेरे बारे बहुत कुछ कहा है, लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। पहले भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरे बारे में कुछ कह दिया था। नाकारा-निकम्मा ऐसी बहुत सारी बातें बोल दी थीं, लेकिन अशोक गहलोत अनुभवी हैं, बुजर्ग हैं, पिता तुल्य हैं। वे कभी कुछ बोले देते हैं तो मैं उसे अदरवाइज नहीं लेता। सोमवार को सचिन पायलट टोंक दौरे पर रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि राहुल गांधी जैसे नेता ने मेरे धैर्य को इतना एप्रीशिएट किया, इसको राइट स्पिरिट में लेना चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान को किसी को भी अनावश्यक रूप से नहीं लेना चाहिए।

पायलट ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री इसलिए बन गए कि वे जोधपुर से लोकसभा का चुनाव जीत गए। हम सरकार में थे, फिर भी चुनाव हार गए। यह चूक हुई हम लोगों से। उस लोकसभा चुनाव में हम कामयाब होते, उसमें हम जीतते तो वे मंत्री नहीं बन पाते। वे प्रदेश से मंत्री हैं, लेकिन वे ईआरसीपी पर कुछ नहीं कर रहे हैं। अब 2024 में लोकसभा चुनाव आएंगे तो जोधपुर में कांग्रेस जीतेगी। सरकार में रहते जो चूक हो गई थी, वह अब नहीं होगी। पायलट ने कहा कि जब से सरकार बनी है मैं एक ही बात कह रहा हूं कि सरकार रिपीट हो। 2013 से पहले हमारी सरकार थी, जब परिणाम आए तो हम केवल 21 विधायक पर रह गए थे। एक दो विधायक कम आते तो हमें नेता प्रतिपक्ष की पोस्ट नहीं मिलती। 50 सीट ऐसी हैं जो एससी-एसटी के लिए आरक्षित हैं, उनमें से हमारी केवल दो सीट आईं। पूरी कैबिनेट से केवल 2 मंत्री जीतकर आए थे। उसके बाद हमने काम किया।

पायलट ने कहा कि बीजेपी को चुनाव से लेकर हर रणक्षेत्र में हम लोगों ने हराने का काम किया है। उप चुनाव, पंचायत चुनाव, पालिका चुनाव, लोकसभा-विधानसभा उप चुनाव में हमने बीजेपी को हराया। वसुंधरा राजे की सरकार को जो कुछ करना था वह किया। उनकी लाठी हमने खाई, संघर्ष किया। खूब रगड़ाई कराने के बाद हमारी सरकार बनी है। हम तो चाहते हैं कि सरकार रिपीट हो। मेरा फोकस यह है कि कैसे सरकार को रिपीट करें। पायलट ने कहा कि सरकार रिपीट कैसे हो, इस पर लगातार सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात कर रहे हैं। मेरे सुझावों पर पार्टी ने काम करना शुरू किया है।

विधानसभा चुनाव में सवा साल रहा है, पार्टी और सरकार मिलकर काम करेंगे तो रिपीट करेंगे। मेरा लक्ष्य है कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता रहे। जब हम सत्ता से बाहर हुए तब किस हालात में थे। उस हालात में जिन लोगों ने पार्टी के लिए सब कुछ किया, उन्हें कैसे भूल सकते हैं। भाजपा को सत्ता से दूर रखने का काम कोई करेगा तो हम ही लोग करेंगे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: