Site icon CMGTIMES

काेहरा,गलन और शीतलहर से ठिठुरा उत्तर प्रदेश

लखनऊ : गलन,शीतलहर और कोहरे की तिहरी मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में साेमवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद सड़कों और बाजारों में भीड़भाड़ काफी कम रही हालांकि ऊनी कपड़ों और इलेक्ट्रिक उपकरणों के प्रतिष्ठानों पर जमकर खरीददारी की गयी।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम रिकार्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान भी सात से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। नश्तर चुभोती बर्फीली हवाओं ने हल्की धूप के असर को बेअसर कर दिया,नतीजन सड़कों और बाजारों में चहल पहल काफी कम हो गयी। लोग बाग जरूरी कामकाज से ही घर से बाहर निकले जिसके चलते पार्को और सार्वजनिक स्थलों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा।(वार्ता)

Exit mobile version