Site icon CMGTIMES

हमारे परिवार की कश्मीरियत ने संगम से फैलाई गंगा-जमुनी तहजीब : राहुल

news

श्रीनगर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कश्मीरियत एक सोच है और उनके पूर्वज इसी सोच को लेकर गंगा और यमुना के संगम प्रयागराज गये जहां से गंगा-जमुनी तहजीब फैली है।श्री गांधी ने कश्मीरी गाउन पहनकर भारी बर्फबारी के बीच यहां शेर ए कश्मीर स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा “मेरा परिवार कश्मीर से गंगा की ओर गया था जहां संगम के पास हमारा घर है। कश्मीरियत वाली सोच को गंगा में डाला था और सोच को फैलाया जिसे उत्तर प्रदेश में गंगा-जमुनी तहज़ीब कहा जाता है।”

उन्होंने कहा कि इसी सोच को विस्तार देने के लिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा शुरु की। इस यात्रा के जरिए उन्होंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया है और जिस तरह से सभी वर्गों के लोग भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े हैं उससे साफ हो गया है कि भारत जोड़ो यात्रा जिस मकसद से निकाली गई थी उसमें यह कामयाब रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, “ये यात्रा न मैंने अपने लिए की, न कांग्रेस के लिए। ये यात्रा हमने भारत की जनता के लिए की। नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकानें खोलने के लिए की। यात्रा के दौरान मैं कुछ बच्चों से मिला जो शायद मजदूरी करते थे। उन्होंने गर्म कपड़े नहीं पहने थे। जब मैं उनके गले लगा तो महसूस किया कि वे ठंड से कांप रहे थे। मुझे लगा कि अगर ये स्वेटर या जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोगों के साथ अत्याचार हुआ है, इसलिए यहां के लोग बहुत डरे हुए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा “जब मैं यात्रा में चल रहा था, तब मुझे बहुत सारी महिलाएं मिली। उनमें से कुछ ने भावुक होकर बताया कि उनके साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न हुआ है। जब मैंने कहा कि क्या मैं पुलिस को बताऊं तो उन्होंने कहा- नहीं राहुल जी, इससे हमारा नुकसान हो जाएगा।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कश्मीर के लोगों के दर्द को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। उनका कहना था कि इस तरह के दर्द से वह गुजरे हैं इसलिए इस दर्द को उन्होंने आसानी से महसूस किया है। उनका कहना था कि जो पीड़ा सहता है उसे मालूम होता है कि दर्द क्या होता है।उन्होंने कहा कि दर्द उनकी समझ में बचपन में ही आ आया था।

उन्होंने कहा, “जब मैं स्कूल में था तब टीचर ने कहा- राहुल तुम्हें प्रिंसिपल ने बुलाया है। प्रिंसिपल ने कहा- राहुल, तुम्हारे घर से फ़ोन आया है… यह शब्द सुनते ही मेरे पैर कांपने लगे और मैं समझ गया कि कुछ गलत हुआ है। जब फोन कान पर लगाया तो आवाज आई ‘दादी को गोली मार दी’। तब मैं 14 साल का था। ये बात प्रधानमंत्री, अमित शाह या डोभाल जी को नहीं समझ आएगी, मगर ये बात कश्मीर के लोगों को समझ आएगी, ये बात सीआरपीएफ के लोगों को समझ आएगी, ये बात आर्मी के लोगों को समझ आएगी, उनके परिवारों को समझ आएगी।”

श्री गांधी ने कड़ाके की ठंड के दौरान श्रीनगर के रास्ते में टी शर्ट पहनने का राज बताते हुए कहा, “जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने कहा कि अगर आप पैदल चलेंगे तो आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। तो मैंने सोचा क्यों न मुझसे नफरत करने वालों को एक मौका दूं, ताकि वे मेरी सफेद टी-शर्ट का रंग लाल कर सकें, लेकिन जम्‍मू कश्‍मीर में मुझे ग्रेनेड नहीं, दिल खोलकर प्यार मिला।”उन्होंने कहा कि यह सब अचानक नहीं हुआ है, बल्कि उनको सिखाया गया है कि डरना नहीं है।

उन्होंने कश्मीर के लोगों को अपने घर के लोग करार दिया और कहा “यही सोचकर मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जो लोग हैं, उनके बीच में चलूँगा और मैंने सोचा कि जो मुझसे नफ़रत करते हैं, उनको क्यों न मैं एक मौका दूँ कि मेरी सफेद शर्ट का रंग बदल दें, लाल कर दें। क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है, गांधी जी ने मुझे सिखाया है कि अगर जीना है, तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है।”

समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कन्याकुमारी से तिरंगा लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकली थी। हमने आज जम्मू-कश्मीर की सरज़मीं पर तिरंगे का परचम लहराया। ये राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता, हमारे सद्भाव, परस्पर भाईचारे और प्रेम का गौरवमय प्रतीक है। भारत जोड़ने का हमारा मक़सद सबक़ो इस तिरंगे की छाँव में एकजुट करना है।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक यात्रा जहां-जहां गई, इस यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला। क्योंकि इस देश में अभी एक जज्बा है- देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए। जब मेरे भाई कश्मीर की तरफ आ रहे थे, उन्होंने मुझे और मेरी मां को संदेश भेज कर कहा “मुझे लग रहा है, मैं अपने घर जा रहा हूं। जब यहां के लोग मुझसे गले मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं…तब लगता है जैसे उनका दर्द मेरे सीने में समा रहा है।”

कश्मीर में मुझे मिला बेइंतहा प्यार : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर उनके लिए घर जैसा है और यहां के लोगों ने उन्हें जो प्यार दिया है और उसकी तुलना नहीं की जा सकती है।श्री गांधी ने जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एस के स्टेडियम में भारी हिमपात के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों से यात्रा के दौरान उन्हें बेइंतहा प्यार मिला है। उनका कहना था कि कश्मीरियत एक सोच का नाम है और कश्मीर उनके लिए एक घर है। यह घर चार दीवारी वाला नहीं बल्कि कश्मीरियत के विचार वाला एक घर है।

अपनी टी शर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सफेद टी-शर्ट उन्होंने जानबूझकर पहनी थी। दुश्मनों के लिए भी इसका रंग बदलने का एक मौका था, लेकिन उन्हें ग्रेनेड के बदले कश्मीर की धरती पर बेइंतहा प्यार मिला। रास्ते में उन्हें असंख्य कश्मीरी मिले और इस दौरान वह कश्मीरियों के दर्द और पीड़ा को अच्छी तरह से समझ सके हैं। उनका कहना था कि यात्रा के दौरान उनसे जो भी कश्मीरी मिलने आया उसकी आंखों में छलकते आंसुओं को उन्होंने देखा और महसूस किया था।

कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने यात्रा के दौरान कश्मीरियों की पीड़ा को देखा और महसूस किया है। भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य संदेश यही है कि अब घाटी में खून खराबा बंद हो और मौत की सूचना देने वाली फोन कॉल का सिलसिला बंद हो सके। अब सोचिए कि जिन सैनिकों, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों और कश्मीरियों के परिजनों का क्या हाल होता होगा जब उन्हें फोन पर अपने सगे की मौत की खबर मिलती होगी। इस दर्द को मेरे अलावा और कौन समझ सकता है। मुझे अपने पिता की मृत्यु और यहां तक ​​कि मेरी दादी की मृत्यु के बारे में भी फोन कॉल मिले।”

श्री गांधी एवं श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच प्यार और भाईचारे को बनाए रहना और दिलों को एक साथ लाकर नफरत की भावना को खत्म करने का आह्वान करना था। उन्होंने कहा, “आखिरकार, हम अपने इस उद्देश्य में सफल हुए हैं।”

राहुल, प्रियंका ने श्रीनगर में बर्फबारी का लिया आनंद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन एवं पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार को बर्फबारी का आनंद लिया।कश्मीर में रविवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी जारी है, जो इस मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी है।

श्री राहुल गांधी ने 135 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व किया, जो रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद संपन्न हुआ। कन्याकुमारी से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के औपचारिक समापन के मौके पर कांग्रेस शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को एक रैली का आयोजन कर रही हैं।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की श्रीनगर स्थित मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।(वार्ता)

Exit mobile version