Site icon CMGTIMES

#Kashi_Tamil_Sangamam तमिल भाषी महिलाओं ने लोक नृत्य से की बाबा विश्वनाथ की स्तुति

वाराणसी । काशी तमिल संगमम में भाग लेने आये तमिलनाडु के 08वें दल में शामिल लगभग ढाई सौ श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर चौक में पुष्प वर्षा मंत्रोच्चार के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने बाबा का विधिवत दर्शन पूजन कर अभिषेक किया। इसके बाद शंकराचार्य चौक परिसर में इकट्ठा हो गए। मंदिर चौक में श्रद्धालु तमिलभाषी महिलाओं ने लोक नृत्य और गीतों के माध्यम से बाबा की स्तुति की। उन्होंने बाबा के सामने अपनी लोक कला के माध्यम से प्रस्तुति देकर आशीर्वाद मांगा।

दल में शामिल श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर जाकर उन्हें प्रणाम और आचमन किया। यहां से सभी श्रद्धालु माता विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा से आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार पहुंचे। जहां मत्था टेक कर परिवार और समाज में सुख शांति की कामना की। सभी श्रद्धालुओं ने अन्नपूर्णा भवन में जाकर दक्षिण भारतीय व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया । हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारों से बाबा को प्रणाम कर रात्रि विश्राम के लिए चल गये। इस मौके पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत

काशी-तमिल संगमम् में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से आये आठवें दल का कैंट स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। दल में श्रद्धालुओं के साथ उद्यमी भी आये हैं। सोमवार देर रात लगभग 1.45 बजे एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सभी कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां उनका परम्परागत तरीके से सत्कार किया गया। ‘डमरुओं की नाद के बीच मेहमानों पर फूल बरसाए गए। ट्रेन से उतरने पर प्रतिनिधियों का अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी और स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

सांस्कृतिक निशा में उत्तर और दक्षिण के कलाकारों के गीतों पर झूमे श्रद्धालु

काशी तमिल संगमम में मंगलवार शाम एम्फीथिएटर बीएचयू के मुक्ताकाशी प्रांगण में निर्मित भव्य सभामंडप में आयोजित सांस्कृतिक निशा में उत्तर और दक्षिण के कलाकारों के गीतों पर मेहमान जमकर झूमे।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज एवं दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय, तथा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में तमिलनाडु से पधारे गुणी अतिथि कलाकारो के समूह ने गायन वादन एवं नृत्य की मनोहारी एवं प्रभावशाली प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म निदेशक वसंत रहे। निशा में संगीत एवं कला मंच संकाय बीएचयू के डॉ पी सत्यवर प्रसाद एवं डॉ भरद्वाज एस प्रसाद ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में मृदंग और बांसुरी की मधुर ध्वनि ने सभागार को संगीतमय कर दिया।

दूसरी प्रस्तुति बीएचयू संगीत एवं कला मंच संकाय की डॉ श्यामा कुमारी एवं उनके समूह द्वारा राम भजन (राम का गुनगान करिए), देश भक्ति, चैती, होरी की रही। तृतीय प्रस्तुति संगीत एवं कला मंच संकाय के डॉ राम शंकर की रही। उनके समूह ने संगीत रामायण की प्रस्तुति की। चतुर्थ प्रस्तुति नादस्वरम की हुई। जिसकी प्रस्तुति कार्तिकेयन एवं उसके साथी कलाकारों ने की। पंचम प्रस्तुति थेरुकुथु की हुई। छठवीं प्रस्तुति डमी हॉर्स, और बुल डांस की हुई। कार्यक्रम की आठवीं प्रस्तुति सिलंबट्टम थप्पट्टम तमिलनाडु के चेंगलपेट जो चंद्रू लोक नृत्य और सिलंबट्टम अकादमी की रही।(हि.स.)

Exit mobile version