काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मंडुवाडीह से रवाना

वाराणसी 02 जनवरी, । रेल प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आज 02 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 14257 वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 से 13.30 बजे वरिष्ठ तकनीशियन/कैरेज/मंडुवाडीह श्री जमुना यादव द्वारा हरी झण्डी दिखलाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रवीण कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) श्री ए.के.सक्सेना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज&वैगन श्री बी.पी.सिंह, सहायक नगर इंजीनियर श्री एन.के.पाठक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने काशी विश्वनाथ के सामान्य,शयनयान ,वातानुकूलित एवं पेंट्रीकार कोचों का भी निरिक्षण किया यात्रियों की अनुभूतियों का संज्ञान लिया उनकी सुविधाओ हेतु सम्बंधित को दिशानिर्देश दिया । मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस का पहली बार संचलन को लेकर यात्रियों में बहुत उत्साह दिखा । मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस को चालक(लोको पायलट) श्री रमेशचंद्र, सहायक चालक श्री मिथलेश कुमार एवं गार्ड अशोक कुमार गुप्ता लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुए ।

Exit mobile version