Site icon CMGTIMES

कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू की

कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू की

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है।कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 लोगों को खूब पसंद आई थी। ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट ‘भूल भुलैया 3’ में भी कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका है।फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। कार्तिक आर्यन ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है।

उन्होंने अपने घर में एक मंदिर के सामने प्रार्थना करते हुए फिल्म की शुभ शुरुआत के लिए आशीर्वाद मांगते हुए अपनी एक फोटो शेयर की।कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन भगवान के आगे हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। कार्तिक आर्यन ने इसके साथ लिखा है, आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू हो रही है। कार्तिक आर्यन ने हैशटैग के साथ शुभारंभ और भूल भुलैया 3 लिखा है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की भी अहम भूमिका है।(वार्ता)

Exit mobile version