Site icon CMGTIMES

करिश्मा कक्कर और चांदनी कुशवाहा का होली गीत कलर गुलाबी रिलीज

मुंबई : गायिका करिश्मा कक्कर और अभिनेत्री चांदनी कुशवाहा का होली गीत कलर गुलाबी रिलीज हो गया है।भोजपुरी होली गीत ‘कलर गुलाबी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस होली गीत में चांदनी कुशवाहा नाचते झूमते और गजब का डांस मूवमेंट करते हुए अपने प्रेमी के हरकतों की उलाहना देते हुए तरह उसको समझाते हुए कह रही हैं कि…होली में लभर तू सहाकल बाड़ा, देखतानी हम बहकल बाड़ा… सुधर जा सुधर जा, आदमी बन जा… होली में लभर तू सहाकल बाड़ा, देखतानी हम बहकल बाड़ा… अइसन काला लागता सीख आइला ह अपना भाभी से, साड़ी सरकइला बुलेटवा के चाभी से, रंग देला अंग पूरा कलर गुलाबी से…वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘कलर गुलाबी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

इस होली गीत को करिश्मा कक्कर ने गाया है। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीत दीपक दिलकश ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।(वार्ता)

Exit mobile version