Varanasi

करिश्मा बानो ने मेरा मुल्क-मेरा देश, मेरा ये वतन की आकर्षक प्रस्तुति देकर जीता दिल

वाराणसी । आजादी के अमृत महोत्सव में छावनी परिषद प्रशासन भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रहा है। शनिवार को छावनी परिषद की हाईस्कूल की छात्रा करिश्मा बानो ने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेरा मुल्क-मेरा देश, मेरा ये वतन गीत की दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसी क्रम में छावनी क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क में साइकिल रैली, कूड़ा एकत्रण आदि कार्यक्रम हुआ। साइकिल रैली में सेना के जवानों के अलावा यूपी कालेज के इंटर के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। सीईओ आकांक्षा तिवारी ने नामित जनप्रतिनिधि राजकुमार दास, पूर्व उपाध्यक्ष सदस्य शैलेन्द्र सिंह समेत समस्त परिषद के कर्मियों के साथ कूड़ा एकत्रण, प्लागिंग में भागीदारी की।

इसके पूर्व नुक्कड़ नाटक के तहत बच्चों ने हर घर तिरंगा के महत्व को बखूबी बताया। नुक्कड़ नाटक में प्रमुख भूमिका शिवा, अंजली, आंचल, चांदनी, अनुपमा, मन्तशा, नीतिक, गोविंद, सुमित आदि विद्वयार्थियों ने निभाई। सीईओ के निर्देशन में तनुज वर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर रियाजुल रहमान, लेखाधिकारी रामलखन, स्टोर इंचार्ज अजय कुशवाहा की देखरेख में साइकिल रैली निकाली गईं।

सीईओ आकांक्षा तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नेहरू पार्क से होते हुए मदर टेरेसा मार्ग, मॉल रोड जेएचवी के रास्ते पार्क पर आकर समाप्त हुई।रैली में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद, पुष्पा शर्मा, हीरा प्रसाद भारती, राजेश सिंह कुशवाहा, राजबहादुर यादव, कार्यवाहक सेनेटरी, इंस्पेक्टर प्रशांत गुप्ता आदि भी शामिल रहें।(हि.स.)

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: