Site icon CMGTIMES

बिजनौर में रामगंगा नदी में गिरी कार,चार मरे

news

सांकेतिक तस्वीर

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मंडल के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात एक कार के रामगंगा नदी में बने पुल से गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिजनौर राम अरज ने बुधवार को बताया कि घने कोहरे की वज़ह से बेकाबू एक वैगनआर कार थाना क्षेत्र शेरकोट और अफज़ल गढ़ सीमा पर स्थित रामगंगा बैराज में जा गिरी। इस हादसे में शेरकोट (बिजनौर) के नूरपुर छिपरी निवासी चार युवकों की मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे, एक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आया जिसको समय रहते रेस्क्यू कर बचाया जा सका।(वार्ता)

Exit mobile version