Crime
कानूनगो रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मड़िहान तहसील के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो)को एंटीकरप्शन टीम ने सोमवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।कानूनगो को टीम मड़िहान थाना ले गई।पुलिस ने बताया कि मड़िहान तहसील में तैनात इंद्रमणि कानूनगो ने विवादित भूमि के निस्तारण के लिए पच्चीस हजार रुपए मांगे थे,जिसकी शिकायत एंटीकरप्शन थाने में दर्ज कराई गई। एंटीकरप्शन टीम ने जाल बिछाया। आज इन्द्रमणि को पैसे देने का तय हुआ था। दोपहर में ज्यों रंगे हुए पच्चीस हजार रुपए दिए गए और उसने बरामदे में निकल कर गिनती शुरू की उसी समय टीम ने दबोच लिया। तुरंत उसे थाना ले जाया गया। (वार्ता)