Site icon CMGTIMES

कनक पांडेय के हाथों से लांच हुआ टाटा मोटर्स की नई कार अल्ट्रोज

सिनेजगत की पॉपुलर सिनेतारिका कनक पांडेय के हाथों से टाटा मोटर्स की नई कार अल्ट्रोज लांच किया गया। मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित टाटा मोटर्स के शो रूम में बतौर चीफ गेस्ट कनक पांडेय को बुलाया गया था और उनके हाथों नई टाटा अल्ट्रोज कार का आवरण कर लांच किया गया। इस शुभ अवसर पर टाटा मोटर्स के शो रूम की पूरी टीम वहां मौजूद थी। वहां पर पहुंचते ही कनक पांडेय का जोरदार भव्य स्वागत किया गया। इस नई लांचिंग कार की फीचर्स और डिजाईन काफी नया और सुविधाजनक है। उपभोगताओं के लिए काफी आकर्षक कार साबित होगी। यह नई कार 22 जनवरी 2020 को पूरे भारत के लांच कर दी जाएगी और सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देगी। टाटा मोटर्स की नई कार अल्ट्रोज लांचिंग को लेकर कनक पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि टाटा मोटर्स की नई कार अल्ट्रोज का आवरण मेरे हाथों द्वारा किया गया। टाटा मोटर्स को मेरी तरफ से बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

Exit mobile version