भाजपा सरकार में बढ़ा सबसे अधिक डीजल पेट्रोल का दाम – कमलेश सिंह

किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ने से किसान मायूस

सिकन्दरपुर (बलिया) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक नवानगर के खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को डीजल पेट्रोल क्रमशः बढ़ोतरी के खिलाफ पत्रक शनिवार को बीडीओ नवानगर को दिया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमलेश सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों को उनकी फसलों का जहां समर्थन मूल्य उचित नहीं मिलने से उनका लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है वही केंद्र सरकार द्वारा डीजल के दाम बढ़ा देने से किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है । उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में जब डीजल और पेट्रोल का दाम सबसे कम है इस समय भी हमारे देश में भाजपा की सरकार ने सबसे अधिक कर लगाकर आम जनता को डीजल और पेट्रोल अधिकतम दामों पर दे रही है । सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के बढ़ते रेट पर विरोध जताया ।कहा कि जब तक डीजल पेट्रोल की मूल्यवृद्धि कम नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे । अंत में कानपुर में मारे गए पुलिस विभाग के शहीदों पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । पत्रक देने वालों में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिता नंद तिवारी , पूर्व प्रमुख जयप्रकाश चौधरी ,जवाहर चौहान, मदन यादव ,देवेंद्र पांडे ,अमरनाथ राम ,मुमताज खान, शिवकुमार तिवारी ,आनंद मिश्रा, सर्वोत्तम तिवारी ,दिग्विजय सिंह, सलमान खान आदि लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version